पूर्व वर्ल्ड न. 2 और स्नूकर के नेशनल चैम्पियन, भोपाल के कमल चावला एशियन टीम स्नूकर चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगें। एशियन टीम स्नूकर चैम्पियनशिप 16 से 21 जून तक तथा एशियन 6रेड व्यक्तिगत स्नूकर चैम्पियनशिप 22 से 25 जून तक तेहरान (ईरान) में खेली जायेगी। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की नेशनल बिलियडर्स व स्नूकर चैम्पियनशिप में ...