Sports Edge (Balaghat) मध्य प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में भोपाल में आयोजित 17 वी स्टेट मध्य प्रदेश इंटर डिस्टिक यूथ अंडर 18 एथलेटिक्स मीट का आयोजन भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम टीटी नगर में किया गया। स्पर्धा में बालाघाट के एथलीटों ने हिस्सा ले कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है की सिंथेटिक ट्रैक पर दौड़ने का यह इनका पहला ...