भोपाल जिला बैडमिन्टन चैम्पियनशिप संजय कुमार राठौरिया ने एन जायसवाल को सीधे गेमों में 21-11, 21-13 से पराजित कर भोपाल जिला बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में पुरूष 60 वर्ष वर्ग का खिताब जीत लिया। पुरूष 65 वर्ष युगल में गोपाल शेखर-एनपी जायसवाल की जोडी फायनल मुकाबले में पहुॅच गई। जहॉ उनका मुकाबला जीएस जुनेजा-एसके सिन्हा से होगा। 12 जुलाई को फायनल मुकाबले ...