रायसेन के लड़कों ने भोपाल एंव लड़कियों ने विदिशा को पराजित कर संभागीय शालेय हाँकी के ख़िताब पर क़ब्ज़ा कियारायसेन । स्व. मेजर ध्यानचंद हाँकी मैदान भोपाल पर खेली गई भोपाल संभागीय अंडर-19 शालेय हॉकी प्रतियोगिता के फ़ाइनल में रायसेन के बालकों ने हाँकी की नर्सरी कहे जाने वाले भोपाल को 5-2 से पराजित कर हाँकी में भोपाल के वर्चस्व ...