भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के आग्रह पर मध्य प्रदेश शासन की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के आदेश पर भोपाल के बाबेअली,अंकुर व ओल्ड कैम्पीयन खेल मैदानों के संचालन हेतु एक समिति ध्रुव नारायण सिंह की अध्यक्षता मैं खेल विभाग द्वारा गठित की गई है ,समिति इस प्रकार से हैं :-ध्रुव नारायण सिंह -अध्यक्ष , संदीप मार्किन -उपसचिव ...