शहर के विभिन्न साइक्लिंग समूहों की महिला वर्ग की साइक्लिस्ट्स द्वारा संयुक्त रुप से साइक्लिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया । दल नायिका चंद्रकांता (चिंकी) बजाज के कुशल नेतृत्व में 50 महिला साइक्लिस्ट्स ने प्रातः 06:00 बजे नूतन कन्या महाविद्यालय से साइक्लिंग प्रारंभ की तथा मुख्य मार्ग क्रमांक एक, मयूर उद्यान, रोशनपुरा चौराहा, पाॅलिटैक्निक महाविद्यालय चौराहा, वी.आइ.पी. मार्ग होते हुए लाल ...