सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल ईदगाह हिल्स में इंटर हॉउस खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 12 तक के छात्राओं की विभिन्न खेलो की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।कक्षा 1 व् 2 की पासिंग द बाल की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें टैगोर हॉउस प्रथम, गाँधी हॉउस द्वितीय, तिलक हॉउस तृतीय व् नेहरू हॉउस चौथे स्थान पर रही ...