पूर्व वर्ल्ड न-2 वर्तमान नेशनल स्नूकर चैम्पियन भोपाल, मप्र के कमल चावला की कप्तानी में भारत ने 0-2 से पिछडने के बाद हांगकांग को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराकर एशियन टीम स्नूकर चैम्पियनशिप जीत ली। कमल के साथ टीम में ब्रजेश दमानी (बंगाल) और स्पर्श फेरवानी (महाराष्ट्र) शामिल थे। प्रतियोगिता तेहरान (ईरान) मंे खेली गई। कमल चावला का यह ...