भारत की महिला हांकी टीम सेमीफाइनल में पराजित हुई_ किंतु अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से करोड़ो भारतीयों का दिल जीत लिया_ कांस्य पदक के लिए भारतीय पुरुष महिला दोनो हांकी टीम खेलेगी यह भी एक सुखद संयोग है _काश भारतीय हांकी टीम के खिलाड़ियों की मुलाकात भारत के महान हांकी खिलाड़ी १९६४टोक्यो ओलंपिक टीम के कप्तान चरणजीत सिंह से हो पातीहो ...