खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित नवा इंटर कॉलेज एवं कॉरपोरेट टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 2 मार्च दिन बुधवार को सुबह 11:30 बजे भोपाल शहर के स्थानीय ओल्ड कैंपियन मैदान पर किया जाएगाआयोजन सचिव सागर रायकवार ने बताया किइस वर्ष प्रतियोगिता में कॉलेज ग्रुप से 12 टीम ओरिएंटल,एलएनसीटी, जागरण,आईईएस, मध्यांचल, बीएसएसएस, कैरियर,सेक्ट,ट्रूबा,युआईटी आरजीपीवी,आईपर,बंसल कॉलेज की टीमें भाग ले रही ...