26वीं रिलायंस ट्राॅफी इंटर प्रेस बैडमिंटन प्रतियाेगिता अब 21 अगस्त से टीटी नगर स्टेडियम में खेली जाएगी। पूर्व में यह 16 अगस्त से खेला जाना तय हुअा था, लेकिन किन्हीं कारणाें से इससे पांच दिन अागे बढ़ाया गया है। टूर्नामेंट में मीडिया से जुड़े कर्मचारी खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे। टूर्नामेंट में सिंगल, डबल्स अाैर मिक्सड डबल्स के मुकाबले खेलें ...

भोपाल। 25वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस बैडमिंटन प्रतियाेगिता शनिवार से टीटी नगर स्टेडियम में खेली जाएगी। भोपाल खेल पत्रकार संघ के तत्वावधान में सालाना आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में मेंस, वुमेंस सिंगल, डबल्स के अलावा मिक्सड डबल के मुकाबले भी खेले जाएंगे। टूर्नामेंट दो ग्रुप में बंटा होगा, जिसमें एक ग्रुप में मीडिया कर्मी खेलेंगे। जबकि दूसरा ग्रुप ओपन होगा। ...