भिंड किशोरी स्पोर्ट्स क्लब एवं क्रीड़ा भारती के द्वारा आपसी संयोजन में विभिन्न स्थानों पर योग कर योग दिवस मनाया गया।राधे गोपाल यादव के निर्देशन में अटेर किले के एक हिस्से मैं खिलाड़ी बालक बालिकाओं ने योग के विभिन्न आसनों के जरिए योग कर योग दिवस मनाया, यहां साक्षी श्रीवास्तव और श्रेया यादव एवं माधवी चौधरी के नेतृत्व में योग ...