राजधानी भोपाल के स्टाॅर युवा फुटबालर ईशान साही कोलकाता के प्रसिद्ध पीयरलेस स्पोट्र्स क्लब से जुड गए है। सीएफएल टूर्नामेंट में वे क्लब के लिए आगामी सत्र में खेलते नजर आयेंगे। पिछले सत्र में वे राउंडग्लास फुटबाल क्लब, पंजाब की ओर से खेले थे तथा पीएसएल में उन्होंने 7 मैचों में शुरूआत की, 4 गोल दागे और 3 असिस्ट किये ...