राजधानी के क्यूईस्ट कमल चावला स्नूकर के नये नेशनल चैम्पियन बन गये हैं। इंदौर में खेली जा रही 89वीं बिलियर्डस व स्नूकर चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में उन्होंने महाराष्ट्र के स्पर्श पहरवानी को 6-3 से हराया। कमल का यह पहला नेशनल स्नूकर खिताब है। वे मप्र के पहले खिलाडी हैं, जिन्होंनंे स्नूकर में नेशनल चैम्पियन बनने की ऐतिहासिक उपलब्धि अर्जित ...