गत दिवस आयुध नगर क्लब में आयोजित हुई कराते की परीक्षा में ट्रेनिंग लेने वाले बच्चों ने नए बेल्ट के साथ पदक हासिल किये। कराते चैंपियन यशवंत आंकरे ने बताया कि बालक वर्ग में सीनियर वाइट बेल्ट ओमांश डोंगरे को स्वर्ण पदक, दर्शील चौहान रजत पदक, नीलांश डोंगरे, अभिराज जकोडिया व सार्थक महोबिया को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। सीनियर वाइट ...