आज भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह ने जबलपुर मैं आयोजित होने वाली परमानंद भाई पटेल अंडर-22 इंटर डिविज़न क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु भोपाल टीम को किट वितरित की ,आज इस अवसर पर रजत मोहन वर्मा ,प्रदीप देशमुख ,जुनेद किदवई ,सी एस धाकड,शांति कुमार जैन ,अविनाश पाठक ,आदित्य विजय सिंह लखवीर सिंह गिल माजिद रज़ा खान और जावेद ...