बालक अंडर 13 एकल वर्ग में मौलिक शर्मा ने हर्ष को सीधे गेमों में 15-8, 15-5 से हराकर आज से प्रारंभ हुई 9वीं लाल परेड ओपन बैडमिन्टन प्रतियोगिता का उद्घाटक मुकाबला जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। बालिका वर्ग के अंडर 13 एकल मंे अहाना ने निया दुबे को थोडा संघर्ष के पश्चात 15-11, 15-4 से शिकस्त दी। स्पर्धा का ...