8वीं लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिताआशीष प्रधान ने दमदार खेल के सहारे अक्षय पांचाल को 21-12, 21-16 से हराकर 8वीं लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता के पुरूष एकल का खिताब जीत लिया। इमर्जिंग प्लेयर लव नायक तथा स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी आशीष प्रधान बने। स्पर्धा में आशीष प्रधान, धीरेन देसाई-रविन्दर चालवा, बीके सोनी ने दोहरे खिताब अर्जित किये। ...
8वीं लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगितापुलिस जिम्नेशियम हॉल, जहॉगीराबाद में खेली जा रही 8वीं लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता के अंतर्गत बालक अंडर 19 में अक्षय पांचाल व बालिका अंडर 19 में गरिमा सप्रे चैम्पियन बने। बालक वर्ग में अंडर 11 में मनोमय, अंडर 13 में ओम सोनी, अंडर 15 में धीरेन्द्र कुशवाहा व अंडर 17 में यश ...
8वीं लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता ; अमित साहू 40 वर्ष वर्ग में विजेता बने पुलिस जिम्नेशियम हॉल में खेली जा रही 8वीं लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता के अंतर्गत 40 वर्ष वर्ग का खिताब अमित साहू ने प्रसन्न हलदे को सीधे गेमों में 21-10, 21-16 से परास्त कर जीत लिया। बालिका अंडर 15 में गरिमा सप्रे और ...
8वीं लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता दूसरी वरीयता के अक्षय पांचाल ने अग्निश्वर मुखर्जी को 23-21, 21-8 से तथा चौथी वरीय करण यादव ने हर्षित चित्कारा को 21-15, 21-7 से हराते हुए 8वीं लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पुरूष युगल 35 वर्ष वर्ग का खिताबी मुकाबला धीरेन देसाई-रविन्दर चावला और ...