भोपाल। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संगठन के तत्वावधान में मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रग्बी सेवन्स पुरुष चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए एलएनसीटी विश्वविद्यालय की टीम रविवार को रवाना हो रही है। टीम की कमान बीपीएस के छात्र संजय बंदोड एवं उपकप्तान निखिल हौडिया को सौंपी गई है। टीम को जयनारायण चौकसे कुलाधिपति, डॉ.अनुपम चौकसे को-चांसलर, डॉ.एनके ...