पिंकवूड होटल बोरग(हिमाचल प्रदेश)में आयोजित की गई मास्टर्स गेम्स फेडेरेशन की जनरल कौंसिल की विशेष बैठक में आगामी चार वर्षों के लिए नवीन कार्य कारिणी का गठन किया गया।बैठक में मध्यप्रदेश मास्टर्स गेम्स के सचिव अमानत खान को राष्ट्रीय फेडेरेशन की कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया साथ ही उत्तराखंड के सुनील डंग को अध्यक्ष तथा हिमाचल प्रदेश के विनोद कुमार ...