बिरसा मुंडा स्टेडियम, मोराबादी, रांची में 15 से 18 मई तक आयोजित 26वें नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मी महिला में मध्य प्रदेश की हिमानी चंदेल ने 24.23 से के साथ कांस्य पदक जीत साथ ही 100 मी के फ़ाइनल में पांचवे स्थान पर रही। उल्लेखनीय है की हिमानी इसके पूर्व भी आने राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक ...