भोपाल सेे जैन अली एकमात्र चैम्पियनआदर्श बनोदा ने 1-2 से पिछडने के बाद संघर्षपूर्ण मुकाबले में तवनीत सिंह को 3-2 से पराजित कर मप्र राज्य स्क्वॉश चैम्पियन बनने का गौरव अर्जित किया। महिला वर्ग में राधिका राठौर से भोपाल की पूर्वी अरोरा को आसानी से 3-0 से पराजित कर खिताबी अपने नाम किया। तीन दिवसीय स्पर्धा मप्र स्क्वॉश रैकैट एसोसिएशन ...