साई एथलेटिक्स एकेडमी गौहाटी में चल रहे 37वे  नेशनल  जूनियर  एथलेटिक्स  चैंपियनशिप 2022 में मध्य प्रदेश की निमिषा दायमा ने महिला 20 वर्ष आयु वर्ग के ट्रिपल जम्प में 12.34 मी कूद कर तीसरे स्थान पर रह कर कांस्य पदक जीता। उल्लेखनीय है की निमिषा म प्र एथलेटिक्स अकादमी में प्रशिक्षक अमित गौतम से प्रशिक्षण प्राप्त करती है।  इस अवसर ...