बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) देश में क्रिकेट को संचालित करता हैै। विश्व का सबसे धनी बोर्ड होने की वजह से विश्व क्रिकेट जगत में उसकी तूती बोलती है। अपने खिलाडियों का जहॉ बोर्ड बहुत खयाल रखता हैं, तो वहीं खिलाडी उसकी अनुमति के बगैर कोई स्टेटमेन्ट तक नहीं दे सकते हैं। यानि की सबकुछ बोर्ड के ...