9 बार की नेशनल चैम्पियन राजधानी की शटलर पूनम तत्ववादी ने ऑल इंडिया मास्टर्स रैंकिंग बैडमिन्टन टूर्नामेंट में दोहरी सफलता अर्जित की। 50$ वर्ग के महिला एकल फाइनल में उन्होंने शीर्ष वरीय मप्र की ही शालिनी यादव को 40 मिनिट चले कडे मुकाबले में 20-22, 21-18, 21-4 से हराया। महिला युगल में उन्होंनें शालिनी यादव (जबलपुर) के साथ मिलकर महाराष्ट्र ...