खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित हाँकी फीडर सेंटर मंडीदीप रायसेन के खिलाड़ी श्री राहुल डागोर एंव श्री अभय परिहार का चयन पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता पुरूष हाँकी प्रतियोगिता दिनांक 1-6 मार्च 2022 – ग्वालियर के लिए भोपाल विश्वविद्यालय की टीम में किया गया है ।बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल का 18 सदस्यों का दल आज प्रतियोगिता में सम्मिलित होने ...