रायसेन के 6 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीते 7 स्वर्ण पदक एवं 3 रजत पदक जीतकर रायसेन जिले को किया गौरानवित43 वी मास्टर्स राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन सी.आई.एस.एफ. मैदान भोपाल में किया गया ।प्रतियोगिता में रायसेन के 6 एथलीट ने भाग लेकर 7 स्वर्ण एंव 3 रजत पदक जीतकर ज़िले का नाम रोशन किया ...