भौपाल । एलएनसीटी कॉलेज में तीन दिवसीय रग्बी लेवल वन रेफरी-कोच कोर्स एवं प्लेयर ट्रेनिंग कैम्प का उद्घाटन डॉ अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप द्वारा रग्बी एसोसिएशन-मध्य प्रदेश के सचिव अबरार एहमद शेख की उपस्थिति में किया गया ।उक्त जानकारी देते हुए रग्बी एसोसिएशन – मध्य प्रदेश के कोषाध्यक्ष एवं एलएनसीटी ग्रुप के स्पोर्ट्स ऑफिसर पंकज जैन ने बताया कि ...