बैडमिंटन की पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी और पूर्व राष्ट्रीय महिला विजेता सरोजिनी गोग्टे (पहले आप्टे)का 29 अप्रैल को पुणे(महाराष्ट्र) में निधन हो गया। वे बिहार बैडमिंटन संघ की पूर्व सचिव भी रही, तब मीना शाह के दबदबे का दौर था,सरोजिनी गोग्टे ने मीना शाह के लगातार 7 बार राष्ट्रीय महिला एकल विजेता बनने के बाद 1966 और 1967 में एकल,1962, ...