एमपीसीए द्वारा होने वाली हीरालाल गायकवाड़ बॉयज अंडर-18 इंटर डिवीज़न टूर्नामेंट के लिए भोपाल टीम का चयन ट्रायल दिनाँक 5 एवं 6 मार्च को सुबह 8:30 बजे से वी ए स क्रिकेट मैदान पर आयोजित की जाएगी । इस चयन ट्रायल में वह खिलाड़ी ही भाग ले सकते है जिनका जन्म 1 सितंबर 2002 को या इसके बाद हुआ है अतः जो ...