22 अक्टूबर 2022, मार बसेलियोज कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भोपाल में स्टूडेंट नर्सिंग एसोसिएशन द्वारा खेल सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। बी एस सी नर्सिंग छात्राओं द्वारा प्रार्थना की प्रस्तुति दी गई। संस्था के निदेशक रेवरन डाक्टर रेनी मुडमपल्ली ने अपने संदेश में कहा कि खेल पाठयक्रम का एक अपरिहार्य भाग हैं। उन्होंने ...