मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बालिका 18 वर्ष आयु समूह के अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भोपाल संभाग की टीम का चयन आज किया गया किया गया। चयनित टीम इस प्रकार है – सौम्या तिवारी (कप्तान), अंशिका सिंह (उप कप्तान), नैनी राजपूत, खुशी यादव, समृद्धि सक्सेना, श्रेया दीक्षित, जसनीत कौर, वैष्णवी गुप्ता, मंजू मरकाम, पलक वशिष्ठ, सुदिति वशिष्ठ, ...