ग्राम सराकिया , तहसील गौहरगंज की बेटी कु. चाँदनी सेन का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) ट्रेनिंग सेंटर गांधीनगर, गुजरात में कबड्डी खेल में किया गया है ।कु. चाँदनी को अब भारत सरकार द्वारा साईं ट्रेनिंग सेंटर गाँधीनगर में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, आहार, आवास , शिक्षा, स्वास्थ्य,खेल किट , खेल उपकरण एंव खेल उपकरण की सुविधा नि:शुल्क मिलेगी ।कु. चाँदनी ...