शहर के युवा और उदीयमान कमेंटेटयर विकास जिन्होंने अपनी मधुर आवाज में हिंदी में कमेंट्री कर राजधानी ही नही पूरे मध्यप्रदेश में अपनी छाप छोड़ी है उन्हें ओलिंपिक में कल आकाशवाणी भोपाल से हॉकी स्पर्धा के पुरुष वर्ग के भारत और स्पेन बीच मुकाबले की कमेंट्री करने का अवसर मिला हैसाथ ही महिला वर्ग के भारत और ग्रेट ब्रिटेन के ...