विधायक कप बास्केटबॉल प्रतियोगिता भोपाल जिला ने बटालियन बॉयज को मध्यांतर तक 28-31 से पिछडने के बाद 70-60 अंको से पराजित कर विधायक कप बास्केटबाल प्रतियोगिता में पहली जीत दर्ज की। महिला वर्ग में आरसीसी भोपाल ने भोपाल कार्पोरेशन बी को 35-22 अंकों से हराया। प्रतियोगिता आगा क्लब, ए-सेक्टर पिपलानी, भेल के बास्केटबाल कोर्ट पर किया जा रहा है। जिसका ...