विधायक कप बास्केटबॉल प्रतियोगिता बटालियन बायज ने भोपाल जिला को 79-57 से तथा भोपाल कार्पोरेशन-ए ने आरसीसी भोपाल को 54-45 अंकों से पराजित कर विधायक कप बास्केटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रमशः पुरूष व महिला वर्ग का खिताब जीत लिया। पुरूष वर्ग में भोपाल कार्पोरेशन-ए टीम और महिला वर्ग में भोपाल कार्पोरेशन बी टीम ने तीसरा स्थान अर्जित किया। प्रतियोगिता का ...