रग्बी प्री नेशनल केम्प का समापन भोपाल । एलएनसीटी केम्पस में चल रहें चार दिवसीय रग्बी प्री नेशनल केम्प समापन एलएनसीटी के प्रचार्य बी.के. साहू, वी.एस पंवार प्रचार्य फिजिकल एज्युकेशन, संजय गुप्ता हेड अकाउंट ऑफिसर एवं रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव अबरार एहमद शेख, के आतिथ्य में किया गया । एलएनसीटी के स्पोर्ट्स ऑफिसर पंकज जैन ने बताया कि उक्त ...