तृतीय under-23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 16 से 19 सितंबर 2021 तक ,अमेठी उत्तर प्रदेश में आयोजित की जा रही है !जिसके आज तीसरे और अंतिम दिन 55-किलो भार वर्ग में मध्यप्रदेश की कुमारी रमन यादव और 60 किलोग्राम GR में उदित पटेल ने कांस्य पदक जीते ।कुमारी रमन और उदित के मध्यप्रदेश के लिए कांस्य पदक जीतने पर मध्य प्रदेश ...