भोपाल संभाग क्रिकेट संघ (BDCA) द्वारा परमानंद भाई पटेल अंतर संभागीय अंडर – 22 क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 हेतु चयन ट्रायल दिनांक 26 व 27 नवम्बर 2022 को प्रातः 8 -30 बजे से बाबेअली खेल मैदान पर आयोजित की जा रही है ,एक सितम्बर 2000 या उसके बाद जन्मे भोपाल संभाग क्रिकेट संघ से पंजीकृत खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं ...