राष्ट्रिय खेल गुजरात 2022 में मध्य प्रदेश के एथलीटों ने स्पर्धा के दूसरे दिन महिला  4 गुना 100 मी रिले रेस में कांस्य पदक जीत कर पदकों का आना बरकरार रखा है। मध्य प्रदेश के महिला रिले टीम में ट्विंकल पुंडीर, हिमानी चंदेल,इन्दु प्रसाद व विजया कुमारी शामिल है।   इस अवसर पर मध्य प्रदेश खेल एवं युवक कल्याण विभाग के ...