विश्व चैंपियन टीम की सदस्य सौम्या तिवारी की आज विजय रैली उसके घर से अरेरा क्रिकेट अकादमी तक आज निकाली गयी। जगह जगह सौम्या का अभिनंदन् किया गया पंकज विश्वास सारंग अकादमी, ज्योति प्रसाद त्यागी, अंकुर अकादमी, विनोद हल्बे भोजपुर क्लब व्यापारी संघ के रवि कामदार, आनंद अग्रवाल हरीश चौथानी 10 no. बस स्टॉप पर अभूतपूर्व अभिनंदन् किया गया। अरेरा ...