अंबाला : मंगलवार को हरियाणा योग परिषद के सदस्यों ने अंबाला कैंट में सुभाष पार्क के नजदीक बनी योगशाला का निरीक्षा किया। निरीक्षण के दौरान दिनेश गुलाटी और डा. मदन मानव ने परिषद में व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान स्थानीय टीम के सदस्य भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि इसी तरह की योगशालाएं अन्य जिलों में भी बनाई जानी हैं, ...