बच्चों के लिए ईशा हठ योग कार्यक्रम 03 दिसंबर से 05 दिसंबर तक

एक बार फिर भोपाल में ईशा हठ योग कार्यक्रम 03 दिसंबर से 05 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है ।

जिसमे, सूर्य क्रिया,सूर्य शक्ति (बच्चों के लिए योग), भूत शुद्धि जैसी शक्तिशाली क्रियाएं सिखायी जाएगी । आप एक या अधिक प्रोग्राम में सम्मिलित हो सकते हैं।
सूर्य क्रिया
सूर्य क्रिया आपको अपने आसपास और अपने भीतर उस आयाम की ओर बढ़ने में सक्षम बनाती है, जहां जीवन की प्रक्रिया में बाहरी परिस्थितियां बाधक नहीं बनते।
भूत शुद्धि
हमारा शरीर और यह सारा अस्तित्व पांच तत्वों से मिलकर बना है। ऐसे में खुद को रूपांतरित करने का मतलब होगा – बस इन पांच तत्वों को अपने लिए अनुकूल बना लेना।

यह कार्यक्रम मुख्य रूप से 7 से 13 वर्ष आयु के बच्चों के लिए आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम राज्य आनंद संस्थान, बोर्ड आफिस के पास आयोजित किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए 9179692682 व 9893759017 पर संपर्क कर सकते है।

ONLINE REGISTRATION FORM