Homeअन्य खेल+सीनियर नेशनल कबड्डी U 19 में एलएनसीटी को रजत

सीनियर नेशनल कबड्डी U 19 में एलएनसीटी को रजत

मेजबान मध्य प्रदेश अंडर – 17 मे बना विजेता


इंडियन कबड्डी फेडरेशन के तत्वाधान में मध्यप्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के द्वारा 5वी जूनियर & सीनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, कोलार रोड भोपाल मे किया गया। जिसमें भारतवर्ष के विभिन्न 12 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें महाराष्ट्र, विदर्भ, पांडिचेरी, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य भारत तथा एलएनसीटी यूनिवर्सिटी इत्यादि टीमे शामिल थी।

जिसमें अंडर 19 पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में पांडिचेरी ने LNCT यूनिवर्सिटी को 25/18 से हराकर खिताब जीता एवं महाराष्ट्र तृतीय स्थान पर रहा।
इसी प्रकार अंडर-17 बालक वर्ग मे मध्यप्रदेश विजेता तथा विदर्भ उपविजेता एवं महाराष्ट्र तृतीय स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी ग्रुप,नरेंद्र अहीरे सचिव इंडियन कबड्डी फेडरेशन,शिवाजी वाबले
सह सचिव एवं टेक्निकल डायरेक्टर एवं दत्चाना जी द्वारा विजेता उपविजेता एवं ततीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमो के खिलाड़ियों को मेडल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एलएनसीटी द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों एवं विभिन्न राज्यों से आए कोच, मैनेजर एंव ऑफिशल्स को उपहार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

……………………………………………………………………………………………………………….

Must Read

spot_img