Homeएथलेटिक्समुमताज़ खान को एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इण्डिया ने सौपी दो नई जिम्मेदारी

मुमताज़ खान को एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इण्डिया ने सौपी दो नई जिम्मेदारी

मुमताज़ खान को एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इण्डिया ने सौपी दो नई जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के वरिष्ठ पदादिकारी मुमताज़ खान को एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इण्डिया ने दो नई जिम्मेदारी सौपी हैं। जिसमें देश में किसी भी खेल में होने वाली सबसे बड़ी राष्ट्रिय स्पर्धा नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट (निद्जाम) की आयोजन समिति में शामिल किये गए हैं साथ ही एफआई की शिकायत निवारण समिति के सदस्य मनोनीत किये गए हैं। मुमताज़ को यह जिम्मेदार वर्ष 2025 -26 के लिए सौंपी गई गई। उल्लेखनीय हैं की श्री खान को यह जिम्मेदारी उनके विभिन्न पिछले जिम्मेदारिओं से सफल निर्वहन को दृष्टिगत रख कर की गई है। श्री खान एफआई के पश्चिम क्षेत्र समिति के चेयरमैन भी है।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमानत खान, सचिव ए मुरलीधर, निद्जाम के राष्ट्रीय समन्वयक चरण सिंह राठी, सहित प्रदेश एसोसिएशन के पदाधिकारियों अनिल श्रीवास्तव, लालता प्रसाद, बादल, अजित गिल, सुनील शुक्ला, महेंद्र विश्वकर्मा, धनराज पिल्लई, पवन शर्मा, विष्णु कांत सहाय आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

Must Read

spot_img