Homeक्रिकेटभोपाल को मिलेगा नया खेल मैदान

भोपाल को मिलेगा नया खेल मैदान

भोपाल। भोपाल को मिलेगा नया खेल मैदान ,बीडीसीए ने किया अपने सदस्यों का सम्मान

भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (BDCA) की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन रविवार को राजधानी के मोटल शिराज में किया गया। इस अवसर पर भोपाल संभाग के वरिष्ठ सदस्यों श्रीमान अजय मिश्रा ,श्रीमान माजिद रज़ा ख़ान श्रीमान अमीन मोहम्मद ख़ान श्रीमान पलविंदर सिंह संधू श्रीमान रवि सेठी एवं श्रीमती शिखा बाबा एवं उभरते हुए खिलाड़ियों मैं श्री विकास शर्मा ,ग्रंथ प्रजापति ,रुद्र तोमर अनमोल मुंडा और कुमारी निशिता विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया ।भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्रीमान ध्रुवनारायण सिंह ने बताया की मध्यप्रदेश ग्रह निर्माण मंडल के द्वारा एक खेल मैदान अयोध्या बाय पास पर बना के दिया जा रहा है ,जिसके लिए श्रीमान कैलाश विजयवर्गीय नगरीय प्रशासन मंत्री को धन्यवाद दिया गया, साथ ही आगामी क्रिकेट सीजन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभा में एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लेकर मैदानों की स्थिति, खिलाड़ियों की तैयारी और संचालन से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की। सभा की अध्यक्षता बीडीसीए के अध्यक्ष श्रीमान ध्रुवनारायण सिंह ने की ,उन्होंने कहा कि आने वाला क्रिकेट सीजन खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण अवसर लेकर आएगा। उन्होंने सभी सदस्यों को संचालन से जुड़ी जानकारी साझा की और संघ से सभी क्लबों और खिलाड़ियो का रजिस्ट्रेशन किया गया है ।श्रीमान ध्रुव नारायण सिंह ने निर्देश दिए कि मैदानों और पिचों को पूरी तरह तैयार किया जाए, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।बैठक में विशेष रूप से युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया। इसके लिए विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का निर्णय लिया गया, जिससे नई प्रतिभाओं को मंच मिल सके। साथ ही अभ्यास सत्रों के लिए समय पर मैदान उपलब्ध कराने और खिलाड़ियों की सुविधाओं को और मजबूत करने पर सहमति बनी। वार्षिक साधारण सभा में मैदानों के रखरखाव, सुविधाओं के उन्नयन और आयोजन की रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा की गई। ध्रुवनारायण सिंह ने कहा कि बीडीसीए का उद्देश्य सिर्फ प्रतियोगिताओं का आयोजन करना ही नहीं है, बल्कि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में मदद करना भी है। उन्होंने भरोसा जताया कि इस सीजन में भोपाल संभाग से कई खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

इस मौके पर बीडीसीए के चेयरमैन सैयद साजिद अली, सचिव शांति कुमार जैन, समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम के दौरान वार्षिक साधारण सभा में मौजूद सभी पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों और सदस्यों ने संकल्प लिया कि क्रिकेट को संभाग में और लोकप्रिय बनाया जाएगा और खिलाड़ियों के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
आज मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा वर्ष 2023- 24 और2024 -25 की विजेता टीम के इंटर डिविजनल टूर्नामेंट जीतने पर भोपाल संभाग क्रिकेट संघ को इंदौर मैं पुरस्कृत किया गया ,इन दो वर्षों मैं में कई प्रतियोगिता जीतने के बाद भोपाल संभाग की टीम नंबर 2 पर रही ।

Must Read

spot_img