Homeमध्यप्रदेश खेलसंभागीय खो खो स्पर्धा में वर्तिका खंडेलवाल सम्मानित

संभागीय खो खो स्पर्धा में वर्तिका खंडेलवाल सम्मानित

संभागीय खो खो स्पर्धा में वर्तिका खंडेलवाल सम्मानित

मंडीदीप में आयोजित हुए बालिका वर्ग के 14 वर्ष आयुसमूह अंतरजिला शालेय खो-खो स्पर्धा के फ़ाइनल मुकाबले में सीहोर जिले को एक तरफ़ा पारी व् 6-1 अंकों से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। इसके पहले विदिशा व् राजगढ़ जीले को पराजित कर फ़ाइनल में प्रवेश किया था। टीम के इस जीत में सेंट जोसेफ कान्वेंट की वर्तिका खंडेलवाल को कोई भी आउट नहीं कर सका। वर्तिका को शानदार प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। वर्तिका के इस शानदार प्रदर्शन में उसके प्रशिक्षक विष्णु कान्त सहाय का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

वर्तिका के इस शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर लिली, उप प्राचार्य सिस्टर स्टेनिया, खेल विभाग के अधिकारी और विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने वर्तिका को शुभकामनाएं दीं।

Must Read

spot_img