Homeमध्यप्रदेश खेलएलएनसीटी में 6वीं राज्य स्तरीय थांगता प्रतियोगिता का शुभारंभ

एलएनसीटी में 6वीं राज्य स्तरीय थांगता प्रतियोगिता का शुभारंभ

एलएनसीटी में 6वीं राज्य स्तरीय थांगता प्रतियोगिता का शुभारंभ ; प्रदेश के 300 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जौहर

3 दिवसीय 6 वीं राज्य स्तरीय थांगता प्रतियोगिता का आयोजन एल.एन.सी.टी यूनिवर्सिटी में जिला थांगता एसोसिएशन भोपाल द्वारा किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 20 जिलों से लगभग 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं आज इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफे एन के थापक द्वारा क्रीड़ा भारती प्रांत संयोजक मनीष बाजपेई,स्पोर्ट्स डायरेक्टर पंकज कुमार जैन,राष्ट्रपति अवॉडी पी.एस. दारा,मध्य प्रदेश थांगता एसोसिएशन महासचिव शिवेंद्र सिंह परमार,कोषाध्यक्ष प्रवेशराजा,शारदा बिहार स्पोर्ट्स एच.ओ.डी एवं भोपाल जिला थांगता एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र कुमार पाल की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। प्रतियोगिता में पहले दिन बालक बालिका खिलाड़ियों ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने अपने आयु एवं वजन वर्ग में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किया विजेता खिलाड़ी -25 नक्ष जैसवाल प्रथम,अमोल खेत्रपाल द्वितीय,कि.ग्रा.-29 कि.ग्रा. में अंश ढोक प्रथम,लक्षित अंजना द्वितीय,- 33 कि.ग्रा.पर्व शर्मा प्रथम,कार्तिक सोनी द्वितीय, पार्थ लारोकर तृतीय,-37 कि.ग्रा. श्रेयश गुप्ता प्रथम,41कि.ग्रा. काव्य कुरोलिया प्रथम, अभिमन्यु ठाकुर द्वितीय,परमवीर सिंग तृतीय के खिलाड़ी विजेता रहे प्रतियोगिता में भोपाल, जबलपुर, मंडला, उज्जैन, देवास, छिंदवाड़ा,शाजापुर, उज्जैन,दतिया,रायसेन,सीहोर, विदिशा,राजगढ़,सागर आदि जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ये खेल मणिपुर का पारंपरिक मार्शल आर्ट खेल है जो कि खेलो इंडिया नेशनल गेम्स आदि में शामिल है।

Must Read

spot_img