राष्ट्रीय सम्मेलन “NCPECSIS-2025” का एलएनसीटी विश्वविद्यालय में प्रारंभ
एलएनसीटी विश्वविद्यालय, भोपाल के स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन “नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन फिजिकल एजुकेशन इन कॉन्टेक्स्ट विद स्पेशल इंटरडिसिप्लिनरी साइंसेज़ (NCPECSIS-2025)” का सफल आयोजन कोलार रोड ऑडिटोरियम में 12 एवं 13 सितम्बर को किया जा रहा है
सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. भारत शरण सिंह, चेयरमैन, मध्यप्रदेश प्राइवेट यूनिवर्सिटी रेगुलेटरी कमीशन (MPPURC), भोपाल विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जे. एन. चौकसे (चांसलर, एलएनसीटी विश्वविद्यालय), डॉ. अनुपम चौकसे (सेक्रेटरी, एलएनसीटी ग्रुप), डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता (एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एलएनसीटी ग्रुप), प्रो. डॉ. एन. के. थपाक (वाइस चांसलर, एलएनसीटी विश्वविद्यालय), डॉ. ए. के. सोनी (रजिस्ट्रार, एलएनसीटी विश्वविद्यालय) द्वारा डॉ. देव शर्मा (स्पोर्ट्स डायरेक्टर, एलएनसीटी विश्वविद्यालय), पंकज कुमार जैन (आयोजन सचिव एवं डायरेक्टर स्पोर्ट्स, एलएनसीटी की उपस्थिति में किया
कार्यक्रम में शिक्षाविद् एवं खेल क्षेत्र से जुड़े अनेक प्रख्यात व्यक्तित्व भी शामिल हुए, जिनमें प्रो. राजेश त्रिपाठी (चेयरमैन-AICPE एवं पूर्व डीन फैकल्टी, बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय), प्रो. अनिरुद्ध सिंह सिसोदिया (डायरेक्टर, यूजीसी मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर, एलएनआईपीई ग्वालियर), डॉ. दिव्या खरे (प्रिंसिपल, पैरामेडिकल, एलएनसीटी विश्वविद्यालय भोपाल) एवं डॉ. राजीव चौधरी (प्रोफेसर फिजिकल एजुकेशन, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर) प्रमुख हैं
सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के परिप्रेक्ष्य में फिजिकल एजुकेशन और अंतःविषयक विज्ञानों की प्रासंगिकता पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। देशभर से आए शोधार्थियों, शिक्षकों एवं विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों पर अपने शोध एवं अनुभव साझा किए।
सम्मेलन का कोऑर्डिनेशन डॉ. पी. एस. दारा, असिस्टेंट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन, एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। समापन अवसर पर आयोजन सचिव पंकज कुमार जैन ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सम्मेलन को सफल बनाने हेतु सभी प्रतिभागियों एवं आमंत्रितों का आभार व्यक्त किया।