एलएनसीटी विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स अचीवर्स अवार्ड्स
चाचा रूपसिंह के नाम को एलएनसीटी ने किया जिंदा : अशोक ध्यानचंद
एलएनसीटी के नाम के आगे स्पोर्ट्स जोड़ना चाहिए : कमल चावला
भोपाल। एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा एलएनसीटी कॉलेज रायसेन रोड, भोपाल स्थित आर्यभट्ट ऑडिटोरियम मे कैप्टन रूपसिंह के 118 वा जन्मदिन चौथे एलएनसीटी स्पोर्ट्स अचीवर्स अवार्ड्स के रूप में मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक ध्यानचंद, (अर्जुन अवॉर्डी ओलंपियन), विशिष्ट अतिथि कमल चावला, (वर्ल्ड 6-रेड स्नूकर चैंपियन) डॉ. अनुपम चौकसे (चांसलर जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी एवं सचिव एलएनसीटी ग्रुप), डॉ राजेश त्रिपाठी (चेयरमैन एआईसीपी), डॉ एन के थापक (वाइस चांसलर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी) डॉ देव शर्मा स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी समूह, डॉ सुनील सिंह (ओएसडी एलएनसीटी ग्रुप) रहे
इस अवसर पर सम्मानित प्रशिक्षकों में अमित गौतम (एथलेटिक्स), इंस्पेक्टर कुणाल (CISF हैंडबॉल टीम प्रशिक्षक भिलाई छत्तीसगढ़), डॉ अंजू लता (हॉकी, चंडीगढ़), भानु यादव (खेल समन्वयक, रायसेन एथलेटिक्स), अपराजिता, (शूटिंग कोच मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी) अंकित कुशवाहा (खेल समन्वयक, उदयपुरा एथलेटिक्स), दीपेश शर्मा (शर्मा फिटनेस सेंटर, बुधनी), विकास शर्मा (कबड्डी नरसिंहपुर) आर के शर्मा स्पोर्ट्स डायरेक्टर टीआईटी,आर पी सिंह सेज यूनिवर्सिटी,अरविन्द गुप्ता सेंट थॉमस,कैलाश कट्टरवार माउंट फोर्ट,मनीष कोल्टे रेयान इंटरनेशनल,सचिन स्वामी सेंट जेवियर्स,राजन यादव सेंट जेवियर्स,राजेश ठाकुर,राजकुमार,के सी राजलक्ष्मी सेंट थेरेसा को सम्मानित किया
वहीं उत्कृष्ट खिलाड़ियों में अफ्फान युसूफ (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हॉकी)आतिफ खान हॉकी, खुशिता जैन, रूसा तुंबद (कराते), अर्जुन वास्कले एलएनसीटी (एकलव्य अवार्डी एथलेटिक्स), प्रिंस सोलंकी (आल इंडिया मैडलिस्ट कराते), हर्षित जैन (विजेता – ई स्पोर्ट्स टेनिस, गोल्ड मेडल सिक्स ए साइड क्रिकेट, ड्रॉप रोबॉल, आइस स्टॉक), कृष्णकांत पटेल (गोल्ड मेडल – सिक्स ए साइड क्रिकेट, ड्रॉप रोबॉल), नरेंद्र सिंह राठौर (गोल्ड मेडल – सिक्स ए साइड क्रिकेट, ड्रॉप रोबॉल), सचिन सिंह तोमर (इंटरनेशनल कुडो), रेनू (आइस स्टॉक), माही लामा (अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बॉक्सिंग), चंद्र प्रकाश यादव (पैरा बैडमिंटन इवेंट), सभी खिलाड़ियों को शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
विश्वविद्यालय के सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप स्वर्ण पदक विजेता टीम को ₹25,000/-, रजत पदक विजेता टीम को ₹15,000/- एवं कांस्य पदक विजेता टीम को ₹10,000/- तथा इंडिविजुअल ऑल इंडिया बेस्ट जोन में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को ₹10,000/-, रजत पदक विजेता को ₹5,000/- एवं कांस्य पदक विजेता को ₹2,000/- की राशि वितरित की गई।
इस आयोजन में खिलाड़ियों को लगभग ₹5 लाख से अधिक की राशि प्रोत्साहन स्वरूप वितरित की गई।
विश्वविद्यालय द्वारा एलएनसीटी ग्रुप के 200 से अधिक खिलाड़ियों को बेसबॉल, शूटिंग, क्रिकेट, शतरंज, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, वॉलीबाल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, रग्बी, कबड्डी, खो-खो, आइस स्टॉक, पिलोटा वास्का,बैडमिंटन, आर्म रैसलिंग, कुडो, फुटबॉल, जुडो, कराते आदि विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय उपलब्धियों हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही, विभिन्न जिलों में खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे खेल शिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अंतर्राष्ट्रीय कॉमेंटेटर विकास कुमार ने किया एवं आभार पंकज कुमार जैन ने किया